Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा गजानन महोत्सव के आठवें दिन राधा संग कान्हा और गणपति के गीत गंजे

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

गजानन महोत्सव के आठवें दिन राधा संग कान्हा और गणपति के गीत गंजे

गजानन महोत्सव के आठवें दिन राधा संग कान्हा और गणपति के गीत गंजे

बांदा ब्यूरो चीफ मयंक शुक्ला
बांदा। नूतन बाल समाज के चल रहे गजानन महोत्सव के आठवें दिन गणेश भवन अलीगंज में गायन,वादन,नृत्य प्रतियोगिता हुई जिसमे प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मंगलवार को राधा संग कृष्ण और विघ्नहर्ता के भक्ति गीत और नृत्य ने सभी को देर शाम तक अपनी प्रस्तुतियों से बांधे रखा। ईशा बहेरे ने मईया यशोदा मैं तेरो कन्हैया पर एकल नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया साक्षी सिंह वंशी बाजेगी राधा नाचेगी पेश किया बेहद सराहा गया।दिव्यांशी ने लगन तुमसे लगा बैठे पेश कर वाहवाही लूटी। अनन्या,नैना, अनुस्का,संजना,खुशी,परी,सौम्या,निहारिका,आराध्या, नृत्या,अक्षरा,अंकिता,महक, पल्लवी,प्रियांशी,अंश,शिवांश,प्रज्ञा,वर्तिका,रामलाली अवनी,आर्ची, अनिका,अंशिका, कीर्तिका,रोशनी,वैष्णवी,दीक्षा के गीत और नृत्य प्रशंसनीय रहे। इस दौरान मंत्री दत्तू पंत,पूर्व मीडिया प्रभारी ललित विश्वकर्मा, सूर्यांश,भोलू,धनंजय सिंह,सुशील तिवारी,सत्यनारायण श्रीवास,अशोक त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र आदि शामिल रहे।उधर गजानन पंडाल में नृत्य और गायन प्रतियोगिता में पूर्व नपाध्यक्ष और संरक्षक जो की अमीरी और तानाशाही में उत्तर कोरिया के तानाशाह की भूमिका निभाते हुए खुद मोबाइल में वीडियो बना रहा खुद अव्यवस्था फैला तमाशाई बना रहा है इसी वीआईपी पंडाल में बैठे लोग कानाफूसी करते रहे की ऐसे ही उम्रदराज लोग ब्राम्हण जैसे सुयोग्य शब्द को कलंकित करते है और खुद जग हंसाई का पात्र बनते है नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन की कारगुजारी से स्थानीय लोग भी नाखुश है!

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा