Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा कुदरत का कमाल, डेढ़ फिट वाले बालक की उम्र 14 साल

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

कुदरत का कमाल, डेढ़ फिट वाले बालक की उम्र 14 साल

कुदरत का कमाल, डेढ़ फिट वाले बालक की उम्र 14 साल

⭕ चार संतानों में सबसे बड़ा होकर भी है सबसे छोटा

⭕ कक्षा 9 में पढ़ता है यह मेधावी छात्र 

सुमेरपुर। विकास खण्ड सुमेरपुर अंतर्गत ग्राम टेढा के एक परिवार में जन्म लेने वाला एक बालक वर्तमान समय में सुमेरपुर के स्वामी रोटी राम महाराज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9का छात्र है, उम्र 14वर्ष है किन्तु कुदरत का कमाल ऐसा कि उसकी लम्बाई महज डेढ़ फिट की है, एक बहन और तीन भाइयों में सबसे बड़ा होने के बाद भी सबसे छोटा दिखता है, आयु के अनुसार शरीर की लम्बाई न बढ़ पाने का मलाल उसे तथा उसके माता पिता को हमेशा बना रहता है, टेढ़ा गांव निवासी रामबाबू प्रजापति ने बताया कि हर्षित 14 वर्ष, नम्रता 13 वर्ष अंशराज 8 वर्ष, तथा सागर 05 वर्ष उसकी कुल चार संताने है जिसमे हर्षित सबसे बड़ा होने के बाद भी सबसे छोटा दिखाई देता है क्यों कि उसकी लम्बाई नही बढ़ सकी है, वह बिल्कुल छोटा होकर रह गया है, पिता ने बताया कि वह रोटीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर में कक्षा 9 में पढ़ता है, पढ़ाई में तीव्र बुद्धि का है किन्तु गरीबी हालत होने से आगे की पढ़ाई कैसे होगी इस समस्या से परेशान रहता है, लम्बाई नही बढ़ सकी इस बात का उसे ही नही पूरे परिवार को मलाल रहता है, लोगो के बीच वह कौतूहल का केन्द्र भी बना रहता है उसने बताया कि काफी प्रयास के बाद उसका विकलांग प्रमाण पत्र बन पाया है, शिक्षण शुल्क के साथ आवास, और किराए की सुविधा मिल जाय तो बालक पढ लिख कर अपने पैरो खड़ा हो सकता है। पिता ने शासन प्रशासन से मदद की फरियाद की है।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा