Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा एसडीएम सूरभि शर्मा एवं प्रशासन के समझाने के बाद आयांश का हुआ अंतिम संस्कार।

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

एसडीएम सूरभि शर्मा एवं प्रशासन के समझाने के बाद आयांश का हुआ अंतिम संस्कार।

 


मयंक शुक्ला की रिपोर्ट।


बाँदा। गुरुवार के दिन सुबह मिला लापता हुए बच्चे के शव का पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को प्रशासन द्वारा काफी जद्दोजहद कर व परिजनों को समझा बुझाकर बच्चे के अंतिम संस्कार करने के बाद प्रशासन ने कुछ राहत की सांस ली।वही एसडीएम ने मामले का खुलासा करने व जघन्य अपराध के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।

  मालूम हो कि कस्बे के भगवती नगर निवासी सन्तोष कुमार साहू का इकलौता बेटा रविवार की सुबह घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया था। उसी बच्चे का पाचवें दिन गुरुवार को मोहल्ले में ही स्थित एक तलइया से पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद किया था ।जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को फांसी दिलवाए जाने की मांग की, और बच्चे का गला दबाकर हत्या करने की बात की।

इसी क्रम में शुक्रवार को परिजनों ने मामले का जल्द से जल्द  खुलासा करने व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की प्रशासन से लिखित में मांग को लेकर अड़े रहे। जिसपर प्रशासन के हाथपांव फूल गए। जंहा एसडीएम सुरभि शर्मा , सीओ सदर गवेन्द्रपाल सिंह  गौतम ,तहसीलदार व अन्य अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को समझा-बुझाकर  मामले का पांच दिन के अंदर ही जल्द से जल्द खुलासा करने व कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।जिसपर पीड़ित परिवार राजी हो गया।

 बच्चे के अंतिम संस्कार पर भारी संख्या में कस्बेवासी सहित प्रशासन के आला अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा !

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा