संपूर्ण जनपद में वृहद स्तर पर आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम......
⭕विभिन्न विद्यालयों में छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
⭕⭕संवाददाता हमीरपुर:-पवन तिवारी⭕⭕
हमीरपुर 09 फरवरी 2022 जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ चंद्र भूषण के निर्देश पर जनपद में वृहद स्तर पर नियमित रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
लोकतंत्र के महापर्व में जनपद में आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपने मतदान का प्रयोग करें, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी / अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता टीम के लोगों द्वारा वृहद स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नियमित रूप से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता गण अपने मत का प्रयोग करें।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज भरत कुमार बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ा शिलाजीत तथा राजकीय हाई स्कूल बेरी के छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता विषयक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुमेरपुर में मतदाता जागरूकता विषयक मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजकीय हाई स्कूल धमना में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर, राजकीय इंटर कॉलेज गोहांड , राजकीय हाई स्कूल बिलगांव ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय छिमौली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरौदा, प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मकरांव, प्राथमिक विद्यालय भैस्ता, उच्च प्राथमिक विद्यालय पडोरी के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता विषयक रैली निकाली गई!श्री रामस्वरूप दास ब्रह्मचारी इंटर कॉलेज धगवा तथा रानी अवंती बाई राजकीय इंटर कॉलेज मुस्करा द्वारा मतदाता जागरूकता विषयक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा गांधी इंटर कॉलेज गोहांड द्वारा मतदाता जागरूकता पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आज संपूर्ण जनपद में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ । इन कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।