दूल्हे को पागल बता परिजनों ने किया शादी से इनकार
⭕दूल्हे के पिता सहित रिश्तेदारों को बनाया बंधक
⭕मौदहा हमीरपुर।घर आई बारात की आधी से अधिक रस्में होने के बाद लडकी पक्ष के लोगों ने दूल्हे को पागल बताकर न केवल शादी से इनकार कर दिया बल्कि दूल्हे के पिता सहित रिश्तेदारों को बंधक बना लिया।इस घटना को लेकर दूल्हा सहित बारातियों ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढोरी निवासी धुन्धा अहिरवार के घर उसकी पुत्री गीता की बारात कालपी के बलखण्डी अहिरवार के पुत्र कपिल की बारात आई थी।सारी रस्में शादी की खुशियों के बीच चल रही थीं।और लडकी पक्ष की ओर से बारातियों का स्वागत धूमधाम से किया गया उसके बाद भोजन और जयमाल सहित अन्य रस्में पूरी की गई।लेकिन रात बीतने के साथ ही शादी की दूल्हे कपिल को चक्कर आने से शादी की खुशियों को ग्रहण लग गया।जब दुल्हन के जीजा जलालपुर निवासी अमरचंद ने दूल्हे को पागल बता कर बखेड़ा खडा कर दिया और देखते ही देखते तू तू मैं मैं शुरू होने के बाद मामला इतना बिगड़ गया कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे के पिता सहित अन्य करीबी रिश्तेदारों को बंधक बना लिया और शादी में खर्च हुए पांच लाख रुपये की मांग कर दी।जिसके बाद दूल्हा सहित बारात कोतवाली पहुंच गई और दूल्हे ने शिकायती पत्र देकर कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।दूल्हे कपिल ने बताया कि लगभग दो महीने पहले उसकी शादी तय हुई थी और उस समय वह स्वयं लडकी देखने अपने परिजनों के साथ आया था उसके बाद वह लगातार लडकी से फोन पर बात करता रहा है और रात तक बातचीत हुई है लेकिन सुबह दुल्हन के साढू ने लडकी का फोन तोड़ दिया है जिसके चलते उसकी बात नहीं हो सकी है।साथ ही उसने बताया कि चार मई को उसके करीबी रिश्तेदार के ट्रेन से कटने से मौत हो जाने के कारण वह कई रातों से सो नहीं सका है इसलिए उसे चक्कर आ गया था।साथ ही बताया कि वह इण्टर पास है और आर्मी की भर्ती देख रहा है उसकी जांंच करा ली जाए।और उसका विवाह करा दिया जाए।इस सम्बंध में कोतवाली पुलिस ने मामला पढोरी चौकी भेज दिया है और समाचार लिखे जाने तक बातचीत का दौर चल रहा है।