Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा डियूटी के दौरान कच्छा बनियान का स्टोनो बाबू का फोटो हुआ वायरल

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

डियूटी के दौरान कच्छा बनियान का स्टोनो बाबू का फोटो हुआ वायरल

डियूटी के दौरान कच्छा बनियान का स्टोनो बाबू का फोटो हुआ वायरल

हमीरपुर।शिक्षा के मंदिरों में मर्यादाएं औऱ संस्कार दोनो ही अत्यंत महत्पूर्ण होता है।जहाँ से देश के भविष्य की गंगा बहती है।सबसे बड़ी बात यह तय करती है कि जहाँ पर लोगो के भविस्य औऱ संस्कारो की बुनियाद टिकी होती है उसी मंदिर के कर्मचारी कुछ ऐसी हालत में मिले की उन्हें लोग देख कर ही शरसार हो जाये।तो ऐसे मंदिरों में तो देश के भविष्य को सुधारने का कार्य आखिर कैसे हो सकता है।ऐसा हो कुछ मामला जनपद के मुख्यालय स्थित डिग्री कालेज में देखने को जब एक फोटो वायरल हुई।वायरल फोटो में डिग्री कालेज कुछेछा के स्टोनो बाबू अपने ऑफिस में कच्छा बनियान में काम करते नजर आए।उक्त तस्वीर शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।और शिक्षा के मंदिरो के संस्कारों की धज्जियां उड़ा रही है।
      आपको बता दे कि मामला जनपद हमीरपुर मुख्यालय के कुछेछा स्थित डिग्री कालेज के है।जहाँ पर अखलेश शाहू नाम के एक स्टोनो कार्यरत है।जिनकी एक तस्वीर शोसल मीडिया पर वायरल हो अपनी अपनी सुर्खिया बटोर रहे है।इस तस्वीर में वह कालेज के ऑफिस मे कच्छा बनियान पहने हुए सरकारी कार्य कर रहे है।इस तस्वीर को देख लोग तरह तरह की बाते कर रहे है।लोग कह रहे है कि जिस शिक्षा के मंदिर में लोगो को संस्कार शिक्षा दी जाती है उसी जगह औऱ एक जिम्मेदार पद पर बैठे ब्यक्ति ही अमर्यादित हो जाये तो फिर देश के भविष्य का क्या होगा।कुछ लोग तो यह भी कह रहे है कि जिसके हाथों में देश के भविष्य को संवारने की जुम्मेदारी हो वही लोग अपनी मर्यादाएं भूल जाये तो क्या देश का भविष्य खतरे में नही होगा।स्कूल विद्यालय कालेज एक ऐसी जगह है जिनका लोग अत्यंत सम्मान करते है। हालांकि इस संबंध में कालेज की प्रिंसिपल से बात करने की कोसिस की गयी पर उससे कांटेक्ट नही हो सका।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा