बदायूँ/उत्तर प्रदेश
सहसवान (एम टी न्यूज) : बीती रात जिलाधिकारी दीपा रंजन ने उपजिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिसमें बिसौली तहसील में तैनात एसडीएम महीपाल सिंह को अब सहसवान का एसडीएम बनाया है तो वहीं सहसवान में तैनात एसडीएम ज्योति शर्मा को जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम बनाया है।
बता दें कि ज्योति शर्मा पंचायत चुनाव के दौरान एसडीएम सहसवान बनकर आई थीं बतौर एसडीएम यह उनका पहला चार्ज था ऐसे में अनुभव की कमी होने की वजह से वह एसडीएम पद का निर्वहन ठीक से नहीं कर पा रही थीं जिसकी वजह से डीएम दीपा रंजन द्वारा यह फेरबदल माना जा रहा है।
रिपोर्ट मुकेश मिश्रा