जनपद चित्रकूट तहसील म ऊ अंतर्गत अहिरी में अध्यापक एवं शिक्षामित्रों का ब्लाक स्तरीय चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का हुआ
आयोजन इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट खंड शिक्षा अधिकारी म ऊ व अन्य वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में विद्यालयों से संबंधित जानकारी तथा बच्चों को लेकर सवाल जवाब के तहत चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण केन्द्र का आयोजन हुआ शुभारंभ जिसमें जिला चित्रकूट तहसील म ऊ अंतर्गत आने वाले सभी गांवों व कस्बों में नियुक्त अध्यापक शिक्षामित्र हुए शामिल प्रशिक्षण केन्द्र में छबिलाल प्रजापति A R P.महेश प्रसाद A R P सुशील कुमार पाण्डेय A R P गंगाधर द्विवेदी A R Pआनंद कुमार मिश्र A R P के मौजूदगी में 50 प्रतिभागी दो नियुक्त कक्षाओं में प्रशिक्षण ले रहे हैं भारत मिशन (F L N) का प्रशिक्षण 27.8.2024 से गतिमान है
रिपोर्ट,, सुभाष चन्द्र शुक्ला