Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा नियम कानून को ताक पर रख कर रहे मिट्टी खनन

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

नियम कानून को ताक पर रख कर रहे मिट्टी खनन

नियम कानून को ताक पर रख कर रहे मिट्टी खनन


⭕पुलिस का कहना है कि अवैध खनन रोकना उनका काम है।........

 सुमेरपुर हमीरपुर।इन दिनों मिट्टी खनन का कारोबार बिना किसी रोक टोक के चल रहा है। भोर होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं बंजर भूमि से तो कहीं खेतों में जेसीबी लगाकर मिट्टी खनन शुरू हो जाता है। इतना ही नहीं मिट्टी ढोने के लिए सर्वाधिक कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रालियों का प्रयोग नियम विरुद्ध किया जा रहा है। खनन विभाग सब कुछ जानते हुए भी इसे रोकने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है जबकि पुलिस कहती है कि अवैध खनन रोकना उनका काम नहीं है। मिट्टी माफिया किसी नियम कानून की परवाह किए बगैर अवैध रूप में मिट्टी खनन कराने में लगे हुए हैं। 
सुमेरपुर क्षेत्र के नारायणपुर कुंडौरा के बीच बंजर भूमि के साथ किसानों के खेतों में भी मिट्टी की खोदाई की जा रही है।सुमेरपुर फेक्ट्री एरिया के पीछे टायर फेक्ट्री के पास एक खेत में बिना किसी परमिशन के प्रतिदिन सैकड़ों ट्राली मिट्टी टेक्टरो द्वारा ढोई जा रही है। मिट्टी की खुदाई काफी दिनों से की जा रही है।आखिर इतने बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से मिट्टी खनन किया जा रहा है तो किसके परमिशन से हो रहा है। अक्सर कोई न कोई जेसीबी मिट्टी का खनन करते मिल जायेगी।बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियों पर मिट्टी लदवाकर उन्हें व्यावसायिक उपयोग के लिए भेजा जा रहा है। लोगों का कहना है कि बिना आनलाइन आवेदन के व बिना परमिशन के ही मनमाने तरीके से मिट्टी का खनन कराया जा रहा है। नियमों की अनदेखी कर मानक से अधिक मिट्टी की खोदाई की जा रही है।
मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्रालियों के आवागमन से कस्बा सुमेरपुर की सड़कों का बुरा हाल है।ऐसे में सड़क से गुजरने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ जाती है। उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है।नारायणपुर,इंगोहटा सुमेरपुर फेक्ट्री एरिया में लगातार मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्रालियों के चलने से सड़कें खराब हो गई हैं।
मिट्टी खनन का नियम मिट्टी खनन के लिए विभागीय पोर्टल पर अधिकतम 100 घन मीटर साधारण मिट्टी के खनन व परिवहन के लिए अनुमति लेने के लिए आनलाइन आवेदन किया जाना अनिवार्य है। बिना इसके मिट्टी खनन अवैध माना जाता है। मिट्टी खनन के बाद उसके व्यावसायिक उपयोग में व्यावसायिक वाहनों का ही प्रयोग किया जाना चाहिए, जबकि कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रालियों का प्रयोग किया जा रहा है।
मिट्टी खनन यदि नियमानुसार नहीं हो रहा तो यह गलत है। जिन स्थानों पर अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा है, वहां खनन अधिकारी और उनकी टीम को भेजकर जांच होनी चाहिए। कमियां मिली तो विधिक कार्रवाई की जानी चाहिए।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा