Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा कल्पना जायसवाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्रों संग पेड़ लगा कर मनाया वृक्षारोपण पर्व....

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

कल्पना जायसवाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्रों संग पेड़ लगा कर मनाया वृक्षारोपण पर्व....

कल्पना जायसवाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  ने छात्रों संग पेड़ लगा कर मनाया वृक्षारोपण पर्व

ब्यूरो रिपोर्ट हमीरपुर
मंदाकिनी टाइम्स हमीरपुर
  आज दिनांक 05 जुलाई 2022 को शासन के निर्देश पर बाल उपवन मे जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना जायसवाल एवं सुमेरपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी समर सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय टिकरौली कम्पोजिट विकासखंड सुमेरपुर में बच्चों द्वारा उनके नाम के पेड लगवा कर ग्रीन हमीरपुर क्लीन हमीरपुर तथा स्वच्छ ग्राम सुन्दर ग्राम का संदेश दिया। कार्यक्रम समन्वयक अकबर अली सहायक अध्यापक एवं राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षक द्वारा बच्चों को प्रेरक के रूप में सहयोग प्रदान कर विद्यालय की बगिया में बाल उपवन तैयार कराया। जिसमें बच्चों ने जनपद एवं विकास खंड के अधिकारियों के साथ अपने नाम के पौधों को रोपित किया तथा उन को सुरक्षित रखने की शपथ भी ली इस क्रम में विद्यालय परिवार एवं समस्त अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा अपने-अपने घर पास पड़ोस एवं खेत में एक एक वृक्ष लगाने और उस को जीवित रखने का संकल्प लिया गया जिस की समीक्षा नोडल शिक्षक अकबर अली के नेतृत्व में विद्यालय के कक्षा अध्यापक एवं प्रभारी अध्यापक नामित कर सत्यापन वर्ष पर किया जाएगा। बीएसए तथा ग्राम प्रधान आकांक्षा पाल द्वारा बच्चों को आक्सीजन बालक एवं ऑक्सीजन बालिका के रूप में संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक रानी बाथम मो शारिक खान प्रदीप कुमार शिखा बसंती नामदेव कोमल संगीता कल्पना सुनीता इत्यादि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अकबर अली जिला स्काउट मास्टर द्वारा किया गया।

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा