चित्रकूट - मऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारी गाँव में काल्पनिक नाम रानी (18) की लाश गाँव के नाले मे मिली जिससे पूरे क्षेत्र मे दहशत का माहौल बना हुआ है
आपको बता कि युवती शौच क्रिया के लिए घर से शाम के समय निकली थी मगर लौट कर घर आई रात्री के समय परिवारी जानो ने खोजने का प्रयास किया
मगर कोई पता नहीं चल सुबह कुछ लोनों ने उस लड़की की लाश पास के नाले के झड़ियों में पड़ी मिली जिसके बाद प्रसासन को सूचना मिली मौके पर जिले के कप्तान समेत पुलिस महका मौजूद रहा ।
आखिर क्यू अपराधी निरंकुश होते जा रहे हैं ये बड़ा प्रश्न है