Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा IPS धवल जायसवाल ने संभाला चित्रकूट के SP का पदभार

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

IPS धवल जायसवाल ने संभाला चित्रकूट के SP का पदभार

 

प्रयागराज के अपनापन को किया याद 


एएसपी गंगापार प्रयागराज के पद पर तैनात रहे IPS धवल जायसवाल


वेद प्रकाश शुक्ल / अशोक त्रिपाठी की रिपोर्ट

चित्रकूट ः अगस्त 2021 उत्तर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर हुए तबादलों से जनपद चित्रकूट भी अछूता नहीं रहा और यहां के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल का स्थानांतरण स्थानांतरण जनपद रामपुर के लिए किया गया और जनपद प्रयागराज से स्थानांतरित होकर आए आईपीएस धवल जायसवाल चित्रकूट पहुंच गए हैं। खबर है कि जिले के नए एसपी धवल जायसवाल ने जिले की बागडोर संभाल ली है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित क्षेत्राधिकारीओं से मुलाकात कर जिले के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद सीओ मऊ को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खास नजर रखने के निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार पुलिस भ्रमण करें ।

आईपीएस धवल जायसवाल अभी तक एएसपी गंगापार प्रयागराज के पद पर तैनात रहे। वह 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूलरूप से सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। उनकी शिक्षा बीए, एमए व एमफिल है। मंगलवार की शाम करीब सात बजे उनका आगमन हुआ। एएसपी शैलेन्द्र कुमार, सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडेय, सीओ मऊ सुबोध गौतम, राजापुर ने उनकी अगवानी की। एसपी ने यहीं पर एएसपी के साथ सभी सीओ की बैठक ली। जिले की जानकारी लेने के साथ ही यमुना नदी की बाढ़ से प्रभावित गांवों के संबंध में चर्चा की। कहा कि सीओ व थाना प्रभारी बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार भ्रमण करें और प्रभावितों की मदद में आगे आएं।उन्होंने अपने प्रयागराज के कार्यकाल को याद करते हुए भाव को।

IPS अधिकारी धवल जायसवाल ने चित्रकूट के SP का पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने फेसबुक पेज पर प्रयागराज द्वारा दिए अपनापन को याद किया। उन्होंने प्रयागराज में अपने दिनों को याद करते हुए अपने भावनाओं और विचारों को व्यक्त किया। बता दें कि धवल जायसवाल अपराध पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करके प्रयागराज में चर्चा में आए थे।


एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा