Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा धर्म नगरी के सती अनसूया आश्रम मंदाकिनी किनारे मिला अज्ञात अधेड़ का शव

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

धर्म नगरी के सती अनसूया आश्रम मंदाकिनी किनारे मिला अज्ञात अधेड़ का शव


चित्रकूट ः 16 जुलाई 2021

धर्म नगरी के प्रसिद्ध आश्रम सती अनुसुइया में मंदाकिनी नदी के उस पार एक लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई लोगों ने देखा कि किसी अधेड़ व्यक्ति की लाश पडी़ है। आनन-फानन में लोगों ने थाना नयागांव सतना मध्य प्रदेश पुलिस को सूचना दी उक्त सूचना पर नयागांव थाना से मौके पर पहुंचे एएसआई आर के पांडे और सहयोगियों ने शव को देखा तथा उस लाश के उत्तर प्रदेश की सीमा में होने की बात कही इसके बाद थाना नयागांव पुलिस द्वारा जनपद चित्रकूट उत्तर प्रदेश पुलिस को उपरोक्त लाश के पड़े होने की सूचना दी गई

और खबर का संज्ञान लेते हुए जनपद चित्रकूट के थाना बहिलपुरवा प्रभारी मौके पर पहुंचेऔर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मृतक की जेब से करीब ₹1000 बरामद हुए हैं किंतु उसकी पहचान हो सके ऐसी कोई चीज नहीं मिली ना ही खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त हो सकी है।


 रिपोर्ट ः अशोक त्रिपाठी ब्यूरो चित्रकूट

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा