चित्रकूट ः 16 जुलाई 2021
धर्म नगरी के प्रसिद्ध आश्रम सती अनुसुइया में मंदाकिनी नदी के उस पार एक लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई लोगों ने देखा कि किसी अधेड़ व्यक्ति की लाश पडी़ है। आनन-फानन में लोगों ने थाना नयागांव सतना मध्य प्रदेश पुलिस को सूचना दी उक्त सूचना पर नयागांव थाना से मौके पर पहुंचे एएसआई आर के पांडे और सहयोगियों ने शव को देखा तथा उस लाश के उत्तर प्रदेश की सीमा में होने की बात कही इसके बाद थाना नयागांव पुलिस द्वारा जनपद चित्रकूट उत्तर प्रदेश पुलिस को उपरोक्त लाश के पड़े होने की सूचना दी गई
और खबर का संज्ञान लेते हुए जनपद चित्रकूट के थाना बहिलपुरवा प्रभारी मौके पर पहुंचेऔर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।मृतक की जेब से करीब ₹1000 बरामद हुए हैं किंतु उसकी पहचान हो सके ऐसी कोई चीज नहीं मिली ना ही खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त हो सकी है।
रिपोर्ट ः अशोक त्रिपाठी ब्यूरो चित्रकूट