महिला ने पति के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
⭕ थाना सुमेरपुर पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
मन्दाकिनी टाइम्स संवाददाता
सुमेरपुर,हमीरपुर। सुमेरपुर के वार्ड 18 की निवासी एक महिला ने पति द्वारा प्रताड़ित किये जाने का आरोप लगाते हुये पुलिस से कार्यवाही की मांग की लेकिन पुलिस द्वारा उल्टे महिला को अपमानित करने और यह कहना कि एक व्यक्ति के खिलाफ जब तक मुकदमा नही लिखाओगी तब तक तुम्हारी कोई नही सुनेगा महिला ने पुलिस द्वारा उसकी बात न सुने जाने पर थाना परिसर में जमकर हंगामा किया।
कस्बे के वार्ड 18 की निवासी उमा साहू पत्नी राजाराम साहू ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुये कहा है कि मेरा पति कुछ दिनो से मेरे साथ मारपीट करता है और जानवरो की तरह व्यवहार करता है। उसका आरोप है कि जब मैं पति की शिकायत करती हूं तो पुलिस मेरे पति से कहते है किं अपनी पत्नी को तैयार करो और एक व्यक्ति को झूठे मुकदमें में फंसाओ।
महिला का आरोप है कि पुलिस तब न्याय देने की बात कहती है जब एक व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही हो।
महिला का कहना है कि वह अपने पति के अमानवीय व्यवहार से बुरी तरह परेशान है फिर भी पुलिस उसकी नहीं सुन रही हैं और फर्जी ढंग से किसी को गलत फँसाने का दबाव बना रही है। महिला ने राज्य महिला आयोग को पत्र लिखा है। मांग की है। मेरा मेडिकल कराया जाये और पति के खिलाफ कार्यवाही की जाए।