Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह भदौरिया को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह भदौरिया को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया

डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह भदौरिया को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया 

हमीरपुर | सुमेरपुर विकासखंड के भौरा गांव में मॉडल मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया| भौंरा जो की मॉडल ग्राम पंचायत है जिस पर कार्य कर रहे ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह भदोरिया को गांव में अच्छे विकास कराने संबंधी प्रशिक्षण के लिए लखनऊ बुलाया गया था जहां पर प्रशिक्षित होने के बाद उन्हें जिला पंचायत राज अधिकारी हमीरपुर राजेंद्र कुमार के हाथों से मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया गया ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह भदोरिया ने कहा कि सरकार का जो लक्ष्य हैं ग्राम पंचायत को मॉडल बनाना और सबका साथ, सबका विकास कि तर्ज पर गऊ, गांव और गरीब का विकास करना उसके लिए हम सबको एक साथ मिलकर कार्य करना होगा तभी हम अपने गांव को मॉडल ग्राम पंचायत बना पाएंगे मैं सबका हूं आप सब मेरे हैं अपने गांव का विकास तभी संभव हैं जब सब जागरूक एवम जिम्मेदार नागरिक बने तभी हर क्षेत्र में अपने गांव का विकास सरकार की सोच के अनुसार कर पायेंगे । इसलिए सोच बदलिए।। गांव बदलेगा ।। अपने गांव को बदलने के लिए आर्थिक स्थिति से मजबूत होने के लिए हमें अन्ना प्रथा को समाप्त करना होगा , ताकि हमारे खेत जो गेहूं कटने के बाद खाली पड़े रहते हैं उनमें हमारे किसान नई नई फसल उगा सके जिससे हमारे खेत हरे भरे रहे कोई कार्य असंभव नहीं हैं हम सब मिलकर संभव कर सकते हैं बुंदेलखंड से अन्ना प्रथा को समाप्त करना होगा जिससे हमारे किसान भाई मजबूत होंगे तो गांव मजबूत होगा ।माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी माननीय मुख्यमंत्री योगी जी सरकार की समस्त महत्वाकांक्षी योजना जन जन तक पहुंचे मैं बदला नहीं बदलाव , जुड़ाव और विकास वा भाईचारे पर विश्वास करता हूं। हमे सबका साथ और सबका विकास और जोड़ने कि राजनीति आती हैं हमे सबका बनना आता है सबके हितों का काम करना आता हैं|

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा