चित्रकूट-मंदाकिनी नदी में डूब कर युवक की मौत हो गयी है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक शाहजहांपुर का निवासी बताया जा रहा है । बांदा में कृषि विश्वविद्यालय में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। दोस्त के साथ चित्रकूट घूमने आया था अचानक नदी में डूबने से मौत हुई ,सुरेंद्र मिश्रा पुत्र बलवान शरण निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश की हुई है मौत, शहर कोतवाली क्षेत्र के मंदाकिनी नदी रामघाट की घटना है।
बांदा कृषि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला छात्र सुरेंद्र कुमार मिश्रा अपने दोस्त दीपक पटेल के साथ चित्रकूट घूमने के उद्देश्य से बांदा से चित्रकूट आया था सुरेंद्र और दीपक बांदा विश्वविद्यालय से शुक्रवार को आए थे रात्रि को सुरेंद्र कुमार मिश्रा अपने दोस्त दीपक कुमार पटेल निवासी पहाड़ी जिला चित्रकूट के घर में रुके थे। शनिवार सुबह दोनों ने प्लान बनाकर चित्रकूट घूमने आए चित्रकूट में सती अनसुईया गुप्त गोदावरी घूमने के बाद कामतानाथ की परिक्रमा की परिक्रमा करने के बाद दोनों मंदाकिनी स्नान करने पहुंचे।
मंदाकिनी के किनारे दोनों खड़े होकर देख रहे थे तभी सुरेंद्र मिश्रा मंदाकिनी की तरफ बढ़ा और सीढ़ियों में लगी काई से सुरेंद्र मिश्रा का पैर फिसल गया और वह मंदाकिनी में डूब गया। उसके दोस्त ने बताया कि सुरेंद्र मिश्रा उम्र 21 वर्ष से तैरते नहीं बनता था। दीपक पटेल ने स्थानीय चौकी पर सूचना दी सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर खोजबीन शुरू कर दी लेकिन कई घंटों बाद उसकी लाश घाट के किनारे मिली। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्टः अशोक त्रिपाठी ब्यूरौ चित्रकूट