Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा 20 वर्ष की आयु मे ही अंशिका गौतम बनी प्रधान

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

20 वर्ष की आयु मे ही अंशिका गौतम बनी प्रधान


 एआरओ ने अभिलेखों का सत्यापन कर भेजी रिपोर्ट

पवन तिवारी हमीरपुर

हमीरपुर: 26 मई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी धांधली का मामला प्रकाश में आया है मौदहा विकासखंड के ग्राम पंचायत परछछ मे प्रधान पद की उम्मीदवार कुमारी अंशिका गौतम ने 20 वर्ष की आयु में ही नामांकन पत्र भरा प्रधान पद के लिए निर्धारित आयु 21 वर्ष से कम होने के बावजूद निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवार से सांठगांठ व अनुचित लाभ प्राप्त कर नामांकन पत्र सही मान लिया! कुमारी अंशिका चुनाव लड़ी और प्रधानी का चुनाव भी जीत गई कुमारी अंशिका को जीत का प्रमाण पत्र देकर शपथ भी दिला दी गई ग्राम परछछ के महरजवा पुत्र शिवरतन ने जिला निर्वाचन अधिकारी / जिला अधिकारी को 10 मई को शिकायती पत्र देकर बताया कि कुमारी अंशिका गौतम पुत्री राजनारायण गौतम निवासी ग्राम परछछ की उम्र हाईस्कूल अंकपत्र व आधार कार्ड के अनुसार 23 अप्रैल 2001 है


प्रधान पद के उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए प्रधान प्रत्याशी फार्म के साथ दी गई निर्देशिका के बिंदु संख्या 10 में अंकित है पंचायती राज एक्ट में भी प्रधान पद के उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए कुमारी अंशिका गौतम के पिता राजनारायण गौतम जो पंचायत मित्र हैं धोखाधड़ी करके एवं कूटरचना करके नामांकन पत्र भरा और पुत्री को उम्मीदवार बनाया शिकायतकर्ता महरजवा कोरी की शिकायत पर निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने 17 मई को अपने पत्र संख्या 789 द्वारा सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार द्विवेदी को कुमारी अंशिका गौतम के अभिलेखों का सत्यापन आख्या  3 दिन के अंदर उनके कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया था! सहायक निर्वाचन अधिकारी ने अपनी सत्यापन रिपोर्ट भेजी है जिसमें उन्होंने कुमारी अंशिका गौतम की उम्र 20 वर्ष 27 दिन होना बताया है! शिकायतकर्ता ने निर्वाचित प्रधान को शपथ दिलाये जाने से रोके जाने की मांग की है!

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा