आज तहसील दातागंज क्षेत्र के थाना उसावाॅ के ग्राम गूरा बरेला के तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। व्यक्ति का नाम रामपाल पुत्र रामचन्द्र उम्र लगभग 65 बर्ष है। यह बहुत ही गरीब थे अपने परिवार का पालन पोषण के लिए नारी (नारी एक प्रकार की घास होती है जिसे कहीं कहीं सब्जी बनाने में उपयोग करते हैं) तोड़ने गए थे। तभी रामपाल का पैर फिसल गया और तालाब में डूब गए,

और अपने परिवार को रोता बिलखता छोड़ गये। परिवार में एक लड़का व कम दिमाग बीबी है लड़के का नाम राजाबाबू उम्र लगभग 10 बर्ष व बीबी का नाम भगवान श्री उम्र लगभग 53 बर्ष है। दोनों का कोई सहारा नहीं है। डूबे हुए व्यक्ति की लाश को उसावां एस ओ प्रकाश सिंह व उनकी टीम ने तालाब से बाहर निकलवा कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी है।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


मंदाकिनी टाइम्स के लिए

बदायूँ से  मुकेश मिश्रा की रिपोर्ट