Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा राम सागर मिश्रा तैनात डॉ गिरीश चंद्र पांडे फिजीशियन का अवार्ड देकर किया गया सम्मानित

विज्ञापन

कोरोना वायरस से बचाव ही उपाय है - अपनी जिम्मेदारी निभाना है कोरोना को भगाना है - मन्दाकिनी टाइम्स न्यूज़ वेब

Breking News

6/recent/ticker-posts

राम सागर मिश्रा तैनात डॉ गिरीश चंद्र पांडे फिजीशियन का अवार्ड देकर किया गया सम्मानित

 

संवादाता राज इटौंजा लखनऊ

लखनऊ बख्शी का तालाब क्षेत्र में राम सागर मिश्र 100 सैय्या संयुक्त अस्पताल में तैनात सीनियर फिजीशियन डॉक्टर गिरीश चंद्र पांडे को बेस्ट डायबिटोलॉजिस्ट एवं बेस्ट फिजीशियन का अवार्ड से सम्मानित किया गया इसके साथ ही साथ डॉक्टर विशन पांडे को बेस्ट ब्रांड एवं बिजनेस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि डॉक्टर अशोक तवर पूर्व सांसद यशस्वी यादव आईपीएस आईजी क्राइम मुंबई शिवानी कश्यप अभिनेत्री द्वारा दिया गयाकोरोना से विश्वव्यापी महामारी से बचाव के लिए क्षेत्र की जनता का उत्साहवर्धन डॉक्टर पांडे द्वारा किया जा रहा है वही डॉक्टर पांडे से बात करने पर उन्होंने बताया  की कई बार इससे पहले हमें देश विदेशों से अवार्ड मिलने पर उन्हें क्षेत्र की सेवा करने की और प्रेरणा मिलती है लगातार कोरोना बेसिक महामारी लंबे समय चलते हम लोगों ने जनता की सेवा करने का सौभाग्य  मिला है

एड पर क्लिक करके जुड़े 👇👇👇

Wellcome Mandakini Times Digital News Portel - मन्दाकिनी टाइम्स में प्रकाशित होने वाले सभी लेखों व खबरों का सीधा संबंध खबर प्रदाता से है और सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी खबर देने वाले की होगी .More Info . - mandakinitimes@gmail.com समस्स्त प्रकार के विवादों के लिए न्याय क्षेत्र चित्रकूट होगा